निशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण आगामी 1 नवम्बर से देहरादून में

निशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण आगामी 1 नवम्बर से देहरादून में
Please click to share News

देहरादून 17 अक्टूबर 2023 । जिला सैनिक कल्याण पुर्नवास अधिकारी ले० कर्नल जी० एस० चन्द (अ०प्रा०) ने अवगत कराया है कि गढ़वाल मंडल एवं कुमांऊ मंडल के भूतपूर्व सैनिकों / सैनिक विधवाओं के पुत्रों को सेना / नौ सेना / वायुसेना एवं पुलिस / अर्धसैनिक बल में भर्ती हेतु 01 नवम्बर 2023 से 56 दिनों का निशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राज्य सैनिक विश्राम गृह देहरादून में किया जायेगा। जनपद देहरादून के प्रशिक्षणार्थियों का चयन 27 से 31 अक्टूबर 2023 तक भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर राज्य सैनिक विश्राम गृह, 15 अक्टूबर से -सी कालिदास मार्ग, हाथीबड़कला, देहरादून में किया जायेगा। बाकी अन्य जनपदों के प्रशिक्षणार्थियों का चयन 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2023 तक सम्बन्धित जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा चयनित कर प्रशिक्षणार्थियों को भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर राज्य सैनिक विश्राम गृह 15 सी कालीदास मार्ग हाथीबड़कला देहरादून में दिनांक 31 अक्टूबर 2023 तक भेजना सुनिश्चित करेगें ।
उन्होंने अवगत कराया कि प्रशिक्षण के लिए आयु 17 से 21 वर्ष, शैक्षिक योग्यता मैट्रिक पास ( 45 प्रतिशत अकों से) हों (भारतीय मूल के गोरखा हेतू केवल 10वीं पास) है। वजन 46 कि० ग्रा० तथा सीना 77-82 से० मी० होना चाहिए। उम्मीदवार के पास चिकित्सा प्रमाणपत्र, पिता की डिस्चार्ज बुक, रिकार्डस ऑफिस का पार्ट-2 आर्डर एवं इण्डेमिनिटी बॉर्ड साथ में लाना अनिवार्य है। पूर्ण जानकारी हेतू दूरभाष संख्या 7895148803/9410321614/8192814463) पर सम्पर्क कर सकते है।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories